विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग : पीएम मोदी से मिलने के बाद युवा गदगद

नई दिल्ली, 12 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक प्रदर्शनी में भाग लिया. यह प्रदर्शनी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ कार्यक्रम का हिस्सा थी. इस दौरान प्रधानमंत्री देश भर से आए युवाओं से मिले. कार्यक्रम के बाद युवाओं ने पीएम मोदी से मिलकर खुशी जताई.

इस कार्यक्रम में भाग लेने आए सुदर्शन ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे विकसित भारत यूथ डायलॉग के लिए आमंत्रित किया. पुडुचेरी, जो भारत का दक्षिणी भाग है, वहां का अपना एक समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास है. वहां की विविधता और सांस्कृतिक पहचान हमारे देश की ताकत हैं. इसके लिए मैं मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिसने इस महत्वपूर्ण पहल को संभव बनाया.”

निरंजन कुमार ने कहा, “रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बहुत अच्छे तरीके से मोटिवेट किया है. उनके साथ वक्त बिताने के बाद हमारी सेल्फ कॉन्फिडेंस में काफी वृद्धि हुई है. जिस तरीके से वे बोलते हैं और उनके अंदर जो ऊर्जा दिखाई देती है, वह प्रेरणादायक है. हमेशा हम युवाओं को उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए.”

हिमानी दुर्ग पाल ने कहा, “रविवार को हमें बहुत बड़ा अवसर मिला कि हम प्रधानमंत्री मोदी को पास से देख पाएं, उन्हें सुन पाएं और उनसे कुछ सीख पाएं. उन्होंने हमें बताया कि हमें अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण से काम करना चाहिए. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं.”

सिमरन अंसारी ने कहा, “रविवार को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद. हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और उनसे बातचीत करने का मौका मिला. उन्होंने बहुत सारे महत्वपूर्ण विचार साझा किए और बताया कि उनके सपनों का भारत कैसा होगा, जो युवा बनाएंगे क्योंकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं. हम युवा हैं और रविवार को इस अवसर पर खुद को बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं.”

मानव घोष ने कहा, “कहते हैं कि जो सपने बड़े होते हैं, जब संकल्प बड़े होते हैं तो शक्ति भी बड़ी होती है और चरित्र भी बड़ा होता है. और इसी चरित्र को निभाते हुए हम सभी युवाओं ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया है.”

प्रियंका बिष्ट ने कहा, “विकसित भारत यंग डायलॉग में हमारा प्रेजेंटेशन बहुत अच्छा रहा. प्रधानमंत्री मोदी के सामने हमने बताया कि कैसे हम अपनी विरासत को बचा सकते हैं और साथ ही विकास भी कर सकते हैं. उन्होंने युवाओं को एक मंच प्रदान किया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं और उन्होंने हमें बहुत उत्साहित किया, जो हमारे भविष्य में काम आएगा.”

त्रिफाश पांडे ने कहा, “रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत यंग डायलॉग में बताया कि कैसे हम 2047 तक भारत को विकसित बना सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों को एक साथ जोड़कर हम अपने योगदान से विकसित राष्ट्र बना सकते हैं.”

आयुषी सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हमारी विरासत के आर्ट्स को कैसे हम प्रमोट कर सकते हैं और गेम्स को इंडियन थीम पर बेस कर युवाओं को जोड़ सकते हैं. साथ ही ग्रीन एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बहुत महत्वपूर्ण बातें साझा कीं.”

यश सोमानी ने कहा,”हमने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आजकल की पीढ़ी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. हालांकि, हमें इस पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि यह हमारी नेचुरल थिंकिंग को प्रभावित कर सकता है.”

अक्षय गरिया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से युवाओं ने कई सवाल किए. उन्होंने हमें नए भारत के लिए दिशा और निर्देश दिए, जिससे हम अपना योगदान दे सकते हैं.”

निधि नितिन ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री मोदी से बात की कि कैसे हम अपनी विरासत और हेरिटेज के साथ-साथ अपनी इकोनॉमी को मजबूत कर सकते हैं, ताकि हमारा सॉफ्ट पावर दुनिया के सामने आ सके.”

अरिंदम शतरंजन पॉल ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कैसे हम इंफ्रास्ट्रक्चर को नेचर और क्लाइमेट के साथ जोड़कर सस्टेनेबल बना सकते हैं और इसके लिए क्या नई योजनाएं बनाई जा सकती हैं.”

मनीष कुमार सोनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के सामने मैंने महिलाओं के आत्मनिर्भरता, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण पर चर्चा की. इसके अलावा, जल, प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के विषय में उनके योगदान को लेकर भी बात की.”

घनश्याम साहू ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री मोदी से खाद्य सुरक्षा और एग्रीकल्चर के महत्व पर बात की. उन्होंने ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने की बात की, ताकि किसान अपनी आय दोगुनी कर सकें.”

रिद्राक्षी ने कहा, “हमारा मानना है कि यदि हर युवा अपनी कम्युनिटी के लिए काम करेगा और छोटी-छोटी समस्याओं को हल करेगा, तो हम 2047 से पहले ही विकसित भारत बना सकते हैं.”

शुभाशीष ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 तक हमें विकसित होना है और इसके लिए साइंस का भी अहम रोल है. टीबी मुक्त भारत का अभियान हमारे विकास में सहायक होगा.”

जगन्नाथ दास ने कहा, “मैंने अपनी ड्राइंग से सेकंड पोशन हासिल की और पीएम साहब के साथ लंच करने का मौका मिला. यह मेरे लिए गर्व की बात है.”

स्वाति नौटियाल ने कहा, “मैंने अपने फोक सॉन्ग को प्रस्तुत किया और प्रधानमंत्री मोदी ने युवा दिवस के मौके पर हमें संकल्प से सिद्धि तक के बारे में बताया.”

हेमंत कुमार आयुष ने कहा, “रविवार को हमने प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर चर्चा की. तीन हजार युवाओं के साथ उनके विचारों को सुनने का अनुभव बहुत प्रेरणादायक था.”

पीएसएम/एकेजे