विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर कार्यक्रम : देवेंद्र फडणवीस बोले- 2027 तक भारत विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी

नई दिल्ली, 9 मार्च . ‘विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर’ के तहत पुणे में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने यहां कहा कि 2014 से पहले देश विश्व की पहली 5 नाजुक अर्थव्यवस्था वाले देश में आता था. जिसके बारे में कहा जाता था कि दुनिया की ये 5 अर्थव्यवस्था समाप्त होने के कगार पर हैं. लेकिन, पिछले 10 सालों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि 2014 से एशिया में बहुत बड़े बदलाव हुए हैं. जिसका फायदा यह हुआ कि हमारा देश आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक हम एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे. जिसके लिए पीएम मोदी ने एक कार्य संस्कृति की शुरुआत की है. जिसके जरिए विकसित भारत के मार्ग पर हम निकल चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि भारत इस दुनिया में सबसे बड़ा युवा देश है. ऐसे में अपनी मंजिल क्या है, इसको लेकर भारत इस समय निश्चित तौर पर आगे बढ़ रहा है और अपनी मंजिल जान रहा है. विकसित भारत का सपना एपीजे अब्दुल कलाम ने देखा था और यह सपना 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूर्ण किया है.

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भारत में 2014 के पहले कई सारे घोटाले देखने मिले हैं जैसे 2जी स्कैम, 4जी स्कैम, ऐसे तमाम घोटाले भारत के लोगों ने देखे हैं. टोटल पॉलिसी पैरालिसिस के चलते भारत की रेटिंग विश्व में घट गई थी और साथ ही एफडीआई में भी कमी देखने मिली थी. लेकिन, आज हम इस स्थिति से बाहर हैं और प्रगति की मार्ग की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 2027 तक भारत विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. रिफॉर्म, परफॉर्म, इनफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म इन 4 मंत्र पर प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे .

उन्होंने आगे कहा कि भारत में कोई भी प्रगति महाराष्ट्र के बिना नहीं हो सकती, क्योंकि महाराष्ट्र खुद एक प्रगति की ओर बढ़ने वाला राज्य साबित हो रहा है. महाराष्ट्र देश की इकोनॉमी की लिए एक पावर हाउस है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के इस सपने को पूरा करने का एकमात्र गेटवे महाराष्ट्र राज्य साबित होगा.

डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. इसका कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था के चक्रव्यूह को बदलकर रख दिया है. हर एक घर में पिछले 9 साल से पानी, गैस और बिजली समय पर पहुंच रही है. किसानों से लेकर महिलाओं तक उनके खाते में सही समय पर राशि पहुंच रही है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से उठाकर उन्हें उनका अधिकार प्रदान किया गया. इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित भारत के मार्ग पर ले चले हैं. छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस इस पॉलिसी के साथ भारत में निवेश बढ़ गया है.

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब भारत में नकद में रकम स्वीकारना गुनाह माना जाता था और रिश्वत के तौर पर देखा जाता था, लेकिन आज भारत को उसके डिजिटल करेंसी के लिए जाना जा रहा है.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह वो भारत है जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर विपक्ष पर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि यह लोग कहते थे कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी. लेकिन, किसी ने एक पत्थर मारने की कोशिश नहीं की. कश्मीर में 81 प्रतिशत हिंसा की घटनाओं में कमी आई. जम्मू-कश्मीर ने टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.

जीकेटी/