विकसित भारत एंबेसडर : भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है – पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल . विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा किया गया. जहां कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे.

उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव का चरण स्पर्श करने का मौका मिला, वर्षों से इनका मार्गदर्शन मुझे मिल रहा है और इनका आशीर्वाद मुझे प्रोत्साहित करता रहा है. जिस प्रकार से देश में धर्म को बनाए रखना, देश की आस्था, देश की अस्मिता, देश की जो हमारी धरोहर है, जो हमारे देश के विकास को तेज गति देने में नया जोश, नया उत्साह, नया उमंग लेकर आती है. ऐसे उनकी तेज, ऐसी उनकी वाणी, ऐसे उनके उच्च विचार हम सभी आर्ट ऑफ लिविंग के अगुवाईयों को प्रेरणा देती है और हम सभी इससे धन्य होते हैं.

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. 10 वर्ष देश की दिशा और दशा दोनों एक नए मोड़ की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कहां एक कमजोर देश जिसका विश्व में कोई मान नहीं था, सम्मान नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार 10 वर्ष में देश के एक-एक व्यक्ति का, एक-एक परिवार का जीवन बदलने का प्रयास किया. जिस प्रकार से उन्होंने देश में अर्थव्यवस्था को नए पंख दिए और साथ ही साथ हमारी आस्था को भी बल दिया. जिस प्रकार से पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत को एक नए सम्मान के साथ देखा जाता है. आज भारत की वह स्थिति है कि पूरा विश्व भारत के प्रति ईर्ष्या से देखता है. हमारे पड़ोसी की तो बात ही कुछ और है. उन्हें तो ज्यादा ही तकलीफ होती होगी, जब देखते होंगे कि भारत विश्व में सबसे तेज गति से विकास कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि आज हम सभी देशवासियों ने जो संकल्प लिया है कि देश को नए जोश, उमंग, आस्था और उत्साह के साथ विकसित भारत की तरफ लेकर जाएंगे. हम इसके एंबेसडर बनेंगे और अमृत काल में भारत नई ऊंचाइयों को छुएगा. जैसे पीएम मोदी कहते हैं कि जब हर व्यक्ति कर्तव्य भावना से अपनी गुलामी की मानसिकता को खत्म करके, अपने इतिहास अपने पुराने धरोहर को संभालते और संजोते हुए देश की एकता और एकजुटता को प्रबल बनाकर नारी शक्ति का सम्मान करते हुए एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में 140 करोड़ देशवासी जब मिलकर काम करेंगे तो दुनिया की कोई ताकत भारत को विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि हम सबको मिलकर फिर एक बार देश को सोने की चिड़िया बनाना है. 22 जनवरी 2024 को जब प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए. वह युग परिवर्तन का दिन है.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस रामनवमी को हम सबको मिलकर इसे भव्य बनाना है. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम भी मंच पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज मैं उस भारत का हिस्सा हूं जो सच्ची देशभक्ति के साथ एकदम आगे ही बढ़ता जा रहा है.

जीकेटी/