रेट में कटौती के बावजूद जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपए दर्ज

New Delhi, 1 नवंबर . GST 2.0 सुधार के साथ दरों को रेशनलाइज बनाने के बावजूद GST संग्रह को लेकर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Saturday को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने अक्टूबर में GST संग्रह सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 1,87,346 करोड़ रुपए था.

इसके अलावा, इस वर्ष अक्टूबर लगातार 10वां महीना रहा है जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ऊपर दर्ज किया गया है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में GST संग्रह 13,89,367 करोड़ रुपए हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में 12,74,442 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. यह सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

इसके अलावा, आंकड़ों में जानकारी मिलती है कि रिफंड की कटौती के बाद Government का शुद्ध कर संग्रह अक्टूबर में 1,69,002 करोड़ रुपए रहा, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के 1,68,054 करोड़ रुपए से 0.6 प्रतिशत की वृद्धि है.

इस बीच, GST सुधारों के चलते इस वर्ष उपभोग में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है. जिसका मतलब 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त खपत का होना है.

India में केपीएमजी के पार्टनर और इनडायरेक्ट टैक्स के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा, “उच्च ग्रॉस GST कलेक्शन एक मजबूत फेस्टिव सीजन, उच्च मांग और व्यवसायों द्वारा अच्छी तरह से अपनाए गए रेट स्ट्रक्टर को दर्शाता है. उपभोग और अनुपालन किस प्रकार एक सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, यह इस बात का एक पॉजिटिव इंडीकेटर है.”

इससे पहले महीने सितंबर की बात करें तो GST राजस्व सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में GST संग्रह सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 5.71 लाख करोड़ रुपए हो गया.

एसकेटी/