New Delhi, 14 अगस्त . केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने Thursday को कहा कि वस्त्र और परिधान उद्योग के प्रमुख हितधारकों को विश्वास है कि वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय वस्त्र उद्योग 2030 तक 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लेगा.
Union Minister गिरिराज सिंह ने Wednesday को वस्त्र राज्य मंत्री और वस्त्र मंत्रालय के सचिव के साथ मिलकर वस्त्र और परिधान उद्योग के प्रमुख हितधारकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ सहित उभरते वैश्विक व्यापार की स्थिति की समीक्षा की गई.
न्यूज एजेंसी से इस बैठक को लेकर बात करते हुए Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा, “वस्त्र और परिधान उद्योग के प्रमुख हितधारकों ने Prime Minister Narendra Modi के मंत्र आपदा में भी अवसर का नारा लगाते हुए जोश से कहा है कि हमें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. वे मानते हैं कि वर्तमान वैश्विक चुनौतियां क्षणिक हैं, जिनका मिलकर मुकाबला किया जाएगा. साथ ही यह विश्वास भी जताया कि उद्योग को वर्तमान के 40 बिलियन डॉलर से 100 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य तक भी ले जाया जाएगा.”
उन्होंने बताया कि India ने सहयोगी देशों के साथ 15 मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनकी संयुक्त वस्त्र आयात मांग 198.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा, निर्यातकों से यूरोपीय संघ के बाजारों में सक्रिय रूप से संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया गया है, जो कि सामूहिक रूप से 268.8 बिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के वस्त्र आयात करता है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि समझौते पर बातचीत चल रही है.
बीते दिन हुई बैठक में Union Minister ने दोहराया कि अपनी निहित शक्तियों, उद्योग-Government के बीच मजबूत सहयोग और इनोवेशन पर निरंतर ध्यान के साथ, India का वस्त्र क्षेत्र वैश्विक बाजार में निरंतर विकास के लिए वर्तमान चुनौतियों का समाधान निकालने और आगे बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में है.
मंत्रालय ने India के व्यापार हितों की रक्षा करने और ऐसी नीतियों को विकसित करने के लिए उद्योग निकायों के साथ निरंतर सहयोग करने का वचन दिया, जो बढ़ी हुई टैरिफ व्यवस्था के असर को प्रभावी ढंग से कम कर सकें.
–
एसकेटी/