चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद, बंगाल में 30 हजार से अधिक एनबीडब्ल्यू पर कार्रवाई नहीं : सूत्र

कोलकाता, 16 मार्च . भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की कड़ी चेतावनी के बावजूद पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के लिए जारी 30 हजार से अधिक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि अकेले कोलकाता में तीन हजार से अधिक गैर जमानती वारंट पर कार्रवाई लंबित है.

राज्य सरकार को इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की ओर से एक और झटका लगने की आशंका है, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति काफी समय से चुनाव आयोग की नजर में है.

राज्य सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग की इच्छानुसार सीमित अवधि में लंबित एनबीडब्ल्यू की संख्या को शून्य पर लाना आसान नहीं है. सरकार ने कहा कि कई आरोपी या तो भूमिगत हो गए हैं या राज्य छोड़ चुके हैं.

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल गए मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार ने राज्य के पुलिस प्रशासन को एनबीडब्ल्यू के मामलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए कहा था.

चुनाव आयोग ने इस मामले में राज्य सरकार को कार्रवाई को अंजाम देकर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा था.

/