वंदनीय है देश मेरा : पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर शंकर महादेवन और प्रसून जोशी ने दिया खास तोहफा

Mumbai , 17 सितंबर . India के Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन और गीतकार प्रसून जोशी ने मिलकर एक भावुक और प्रेरणादायक देशभक्ति गीत ‘वंदनीय है देश मेरा’ तैयार किया है.

यह गीत न सिर्फ Prime Minister मोदी के नेतृत्व और उनकी दूरदर्शिता को सलाम करता है, बल्कि हर भारतीय के दिल में देशप्रेम की भावना को भी जगाता है.

शंकर महादेवन ने इस गीत की रचना और प्रस्तुति खुद की है, वहीं प्रसून जोशी ने इसके बोल लिखे हैं, जो काफी शक्तिशाली और अर्थपूर्ण हैं. इस गीत का संगीत सौमिल श्रींगारपुरे ने तैयार किया है, जबकि लंबोदरा स्टूडियो में अमेय माटेगांवकर ने इसकी रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है.

यह गीत भारतीय संगीत कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले लॉन्च किया गया है.

म्यूजिक वीडियो ‘वंदनीय है देश मेरा’ में India के गौरव, संस्कृति और आधुनिक विकास को खूबसूरती से दर्शाया गया है. वीडियो की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के भव्य दृश्य से होती है. इसके बाद, मोर का नृत्य भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक बनकर सामने आता है.

गीत की शानदार लाइन ‘आज किसी नील गगन पर फिर से सूर्य सजाया है, युगों-युगों बाद देश का संविधान लहराया है’ सुनते ही मन में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ती है.

वीडियो में Prime Minister मोदी के कई प्रेरणादायक क्षणों को शामिल किया गया है, जैसे तिरंगा लेकर चलना, जनता को संबोधित करना, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना, और उनकी कई उपलब्धियों जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी पहल को भी याद किया गया है.

वीडियो में उन खिलाड़ियों और नागरिकों को भी दिखाया गया है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर India का नाम रोशन किया. साथ ही Prime Minister मोदी के विदेश दौरे, जहां उन्होंने India की बात को मजबूती से रखा, उन दृश्यों को भी प्रभावी ढंग से दिखाया गया है.

इसके अलावा गाने में ऊंची-ऊंची इमारतें, फ्लाईओवर, टनल्स, Governmentी योजनाएं, ग्रामीण इलाकों में बनाए गए शौचालय और बुनियादी ढांचे में आई प्रगति को विस्तार से दर्शाया गया है.

पीके/एबीएम