नई दिल्ली, 25 अप्रैल . दिल्ली के नए डिप्टी मेयर और भाजपा नेता जय भगवान यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे.
निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 11 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने वादा किया था कि अगर वह नगर निगम में सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ों को हटा देगी, दिल्ली को बेहतर बनाएगी और इसे साफ-सुथरा बनाएगी. लेकिन दिल्ली में बदलाव देखने को नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद दो महीने में बदलाव दिखने लगे हैं. सड़कें ठीक की जा रही हैं, गड्ढे भरे जा रहे हैं और यमुना नदी को साफ किया जा रहा है. नगर निगम में भी भाजपा सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में साफ-सफाई दुरुस्त रहे. स्कूलों को ठीक कराएंगे. प्रदूषण को दूर करेंगे. दिल्ली सरकार और भारत सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे.
पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता है.
दूसरी ओर, मेयर चुने जाने के बाद राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले ढाई साल में नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व में जो “बदहाली” हुई थी, हम कोशिश करेंगे कि तीन महीने के अंदर उसमें सुधार करके जनता को दिखाएं. उन्होंने कहा, “दिल्ली में सफाई, कूड़े का पहाड़ हटाना, आगामी मानसून से पहले जलभराव की समस्या को हल करना प्राथमिकता होगी.”
–
डीकेएम/एकेजे