मंडी, 26 फरवरी . महाशिवरात्रि के अवसर पर उपायुक्त एवं अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने अपने परिवार और गणमान्य लोगों के साथ राज देवता माधव राय के प्रांगण में पारंपरिक शिवरात्रि महायज्ञ में भाग लिया.
इस दौरान उन्होंने टारना स्थित मां श्यामा काली मंदिर में शीश नवाया और बड़ा देव कमरूनाग जी की पूजा अर्चना की. साथ ही जिलेवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
उपायुक्त ने बाबा भूतनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ में भाग लिया. इसके बाद वह राज माधव मंदिर से बाबा भूतनाथ तक निकली लघु जलेब में शामिल हुए. पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड और मंडी जनपद के राज देवताओं के साथ लघु जलेब के माध्यम से बाबा भूतनाथ को निमंत्रण दिया गया.
इस अवसर पर नगर निगम महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षदगण, सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम ओम कांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और नगरवासी उपस्थित रहे.
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और मंडी के अंतरराष्ट्रीय मेले में भाग लेने का निमंत्रण दिया.
उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि का आयोजन विशेष रूप से देव संस्कृति और यहां की समृद्ध परंपराओं को प्रमुखता देते हुए मनाया जा रहा है. 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित इस महोत्सव में देवी-देवताओं, उनसे जुड़ी पवित्र परंपराओं और समृद्ध देव संस्कृति को जनसाधारण से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस महा समागम का उद्देश्य देव आस्था को और भी मजबूत करना है, ताकि युवा पीढ़ी इन परंपराओं से जुड़ सके और इस संस्कृति का महत्व समझ सके.
–
एसएचके/