डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की विपक्ष को नसीहत, राजनीतिक विरोध को पीछे छोड़ रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए

Patna, 15 नवंबर . बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मिली करारी हार के बाद नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष Political विरोध को पीछे छोड़ अब रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए. उन्होंने विपक्ष को जनादेश का सम्मान करने की भी सीख दी.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को मिली सफलता विकास के प्रति जनविश्वास के जनादेश का द्योतक है. यह जनादेश लोकतंत्र के प्रति बिहार के सभी वर्गों में विद्यमान जन आस्था को भी रेखांकित करता है. चुनाव प्रक्रिया के क्रम में कई बार भ्रम, संशय और सामाजिक विभाजन पैदा करने के प्रयास किए गए, लेकिन बिहार की जनता ने देश के सामने परिपक्वता और सूझबूझ की मिसाल पेश करते हुए ऐतिहासिक भागीदारी के साथ जनादेश का इतिहास रचा है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व ने इस चुनाव में लोगों के सामने सुशासन से समृद्धि का एक सुस्पष्ट एजेंडा सामने रखा, जिसे लोगों ने 46.6 फीसदी मतों और 202 सीटों के अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ गले लगाया. मत प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो यह विधानसभा चुनाव के इतिहास का सबसे बड़ा मैंडेट है.

सिन्हा ने आगे कहा कि अब आने वाले पांच साल में बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा. यहां युद्ध स्तर पर नए उद्योग लगाने के प्रयास होंगे. नौजवानों को रोजगार मिले, इस दिशा में काम होगा. निवेश और नौकरियों पर हमारा फोकस होगा. अब बिहार और बिहारी का सामर्थ्य दुनिया देखेगी. विकसित बिहार के रूप में राज्य के कायाकल्प का यही समय है. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के निवेशकों को हमारी डबल इंजन Government आश्वस्त करेगी कि सुशासन, सुरक्षा और नीतिगत स्थिरता का वातावरण बिहार में उपलब्ध होगा.

एमएनपी/डीकेपी