![]()
सूरत, 16 नवंबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में Sunday को Gujarat के सूरत में यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं ने इस पदयात्रा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
राज्य के उपChief Minister हर्ष सिंघवी की अगुवाई में अखंड India के निर्माता और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती को समर्पित इस यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया.
इस दौरान Gujarat के उपChief Minister हर्ष संघवी ने कहा कि पीएम मोदी ने (बिहार में) ऐतिहासिक विजय के साथ देश में सालों बाद इस प्रकार से ऐतिहासिक एकता के भी दर्शन करवाए हैं. इस एकता का नाम है विकास, विकास और विकास, India प्रथम, India प्रथम और India प्रथम.
सूरत में सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यूनिटी मार्च में पहुंचे Gujarat के उपChief Minister हर्ष संघवी ने कहा कि इस यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. Prime Minister के आह्वान पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सरदार पटेल की जन्म जयंती पर यह एकता यात्रा निकाली गई है. सभी वर्ग और सभी समाज के लोग इसमें जुड़े हैं.
उपChief Minister ने कहा कि मजुरा विधानसभा की 8 किमी की यूनिटी मार्च में मैं मेरे क्षेत्र के लोगों के साथ निकला हूं और देख रहा हूं कि सरदार पटेल की प्रतिमा को सब नमन कर रहे हैं.
इसके साथ ही Gujarat के वडोदरा में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया. अखंड India के निर्माता और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती को समर्पित इस यूनिटी मार्च का आयोजन बाल कल्याण मंत्री और क्षेत्र की विधायक मनीषा बेन वकील की अगुवाई में किया गया.
यूनिटी मार्च के दौरान प्रस्तुत आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. बाल कल्याण मंत्री मनीषा बेन वकील और सांसद डॉ. हेमांग जोशी भी इस आदिवासी नृत्य में शामिल हुए, और सभी ने मिलकर सरदार पटेल की एकता की भावना को सलाम किया.
–
एमएस/एबीएम