छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान, कहा- जनता भाजपा के साथ

बिलासपुर, 11 फरवरी . छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के अमेरी स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया.

मतदान के बाद, अरुण साव ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में बंपर जीत हुई है, उसी तरह प्रदेश के सभी नगर निगमों में भी उनकी पार्टी को बंपर जीत मिलेगी. उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि एक मजबूत और विकासोन्मुख शासन स्थापित किया जा सके.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “मंगलवार को प्रदेश की 173 नगरीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है. मैं अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचा और मतदान किया है. आप भी अपने घर से निकलें, मतदान केंद्र पर आएं और अपना मत दें. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें तथा भारतीय जनता पार्टी के अटल विश्वास पत्र पर विश्वास करते हुए कमल के बटन को दबाएं. इससे आप एक सुंदर और विकसित शहर प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बहुत मजबूती और योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा है, और इसी वजह से हम निश्चित रूप से जीतेंगे. शहर की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.”

बता दें कि इससे पहले रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और मतदाताओं को प्रेरित किया.

मीनल चौबे ने कहा, “मतदान से बहुत उत्साह मिलता है. जनता में अब एक नया उत्साह है और मैं लगातार दस दिनों से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं. जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है. मैं आप सब से अपील करना चाहूंगी कि वोट करने के लिए अवश्य निकलें. शहर को ईमानदार सरकार देने के लिए, अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मैं सबसे आग्रह करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और मतदान करें. जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था, ‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा.’ 15 वर्षों के बाद रायपुर नगर निगम में फिर से कमल खिलने वाला है.”

पीएसएम/एएस