बिहार: मोकामा फायरिंग को लेकर गरमाई सियासत, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, ‘गलत करने वाले बचेंगे नहीं’

पटना, 24 जनवरी . बिहार के पटना जिले के मोकामा इलाके में बुधवार और शुक्रवार को हुई फायरिंग के बाद विपक्ष जहां कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष बचाव में उतर आया है. इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार लगातार कानून का राज स्थापित करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि गलत करने वाले बचेंगे नहीं.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है. छोटी-मोटी घटनाओं पर भी सरकार की नजर है. कानून तोड़ने वाले बचेंगे नहीं. प्रशासन ईमानदारी से लगा हुआ है.

मोकामा की घटना पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष को अपने समय को याद करना चाहिए. आज तो कानून का राज है. पुलिस अपना काम कर रही है. पहले के राज में क्या होता था, बिहार की जनता सब जानती है. कोई भी हो, सब के लिए कानून सम्मत कार्रवाई होगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मोकामा फायरिंग पर कहा, “विपक्ष को अपने जमाने का दिन याद करना चाहिए. वह क्या दौर था? अभी कोई भी कानून अपने हाथ में लेता है तो सख्त कार्रवाई होती है. अब अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है तो वह बचता नहीं है. और अब भी नहीं बचेगा.”

बिहार के पटना में दो गुटों के बीच शुरू हुए विवाद में शुक्रवार को फिर से गोलीबारी हुई है. पटना के पंचमहला थाना के हेमजा गांव में मुकेश सिंह के घर पर गोलीबारी की गई है. मुकेश सिंह द्वारा एक दिन पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उल्लेखनीय है कि मुकेश सिंह नाम के शख्स के घर पर ताला खुलवाने पर विवाद हुआ था, जिसके बाद बुधवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

एमएनपी/एएस