पटना, 7 दिसंबर . बिहार के दरभंगा में विवाह पंचमी में निकाली गई झांकी पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किये जाने की घटना को बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार में शांति भंग करने वाली मानसिकता को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिन्हा ने कहा कि असामाजिक मानसिकता रखने वाले बिहार के अंदर की शांति और सुशासन को भंग करने का खेल खेल रहे हैं, ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और बिहार की शांति सरकार की जिम्मेवारी है और सरकार इसमें कोई कोताही नहीं बरतेगी.
एक प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के लोग राष्ट्र को कमजोर करने वाली मानसिकता के साथ हैं और ऐसी स्थिति उत्पन्न करने वालों को प्रोत्साहित करते हैं. ये आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध, भ्रष्टाचार के जमात के नेतृत्व करते हैं, लेकिन इनकी मंशा सफल नहीं होगी. एनडीए सरकार बिहार में शांति और सुशासन के लिए समर्पित है.
उल्लेखनीय है कि बिहार के दरभंगा में विवाह पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. असामाजिक तत्वों ने राम-जानकी विवाह की झांकी पर पथराव शुरू कर दिया. झांकी में शामिल लोगों ने भी इसका जवाब दिया. इस घटना मे कई लोगों को चोटें आई हैं.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गनीपुर तरौनी गांव की बताई गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और पथराव करने वालों को खदेड़ दिया. शनिवार को इलाके में शांति बनी हुई है. क्षेत्र में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.
–
एमएनपी/