बेंगलुरु, 22 मई . कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि बेंगलुरु को साफ रखने के लिए नई योजना बनाई जा रही है. साथ ही, कचरा प्रबंधन के लिए नई निविदा भी जारी की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों गड्ढों की समस्या बड़ी थी. अब बारिश के बाद हम 3-4 बड़े निर्णय लेने जा रहे हैं. बेंगलुरु को साफ करने और सड़कों को सुधारने के लिए योजना बनाई जा रही है. फिलहाल बारिश हो रही है, इसलिए काम शुरू नहीं कर सकते, लेकिन मानसून के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा.
साथ ही, उन्होंने कहा कि कोर्ट ने पुरानी टेंडर को रद्द कर दिया है. अब हमें 120 दिनों के भीतर नई निविदा जारी करनी होगी. इसके लिए 33 पैकेज निकाले जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा, “हमें बानू मुश्ताक पर गर्व है. वह हासन से हैं. हम उनसे मिलना और उन्हें बधाई देना चाहते हैं. हमने तय किया है कि उन्हें विधानसभा में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार उन्हें सम्मानित करेगी.”
उन्होंने कहा कि कन्नड़ और संस्कृति मंत्री भी उनसे संपर्क में रहेंगे. यदि वह सहमत होती हैं और आवश्यक अनुमति मिलती है, तो बेंगलुरु में उन्हें ‘जी’ कैटेगरी की साइट भी आवंटित की जाएगी. यह कैबिनेट का निर्णय है.
शिवकुमार ने बताया, “आज कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई. रमनगर जिला पहले बेंगलुरु जिले का हिस्सा था. मुख्यालय रमनगर में ही रहेगा, लेकिन प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसका नाम अब ‘बेंगलुरु साउथ जिला’ होगा. दूरी चाहे 30 किमी हो, 80 किमी या 100 किमी, इसे अब बेंगलुरु साउथ ही कहा जाएगा.”
ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा, “यह कोई विवाद नहीं है. परमेश्वर से मैंने पूछा, उन्होंने बताया कि शादी के समय उन्होंने पैसे दिए थे. यह एक पारिवारिक शादी थी, मैं खुद उसमें गया था. 40 लाख रुपए दिए गए, पर वह उपहार स्वरूप थे, न कि सोना खरीदने के लिए. पार्टी इसका समर्थन नहीं कर रही है और न ही परमेश्वर इसका समर्थन कर रहे हैं. भाजपा इसे कबूलनामे की तरह क्यों पेश कर रही है?”
–
डीएससी/एबीएम