बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खेली होली, ढोल बजाकर गाया फगुआ गीत

पटना, 26 मार्च . बिहार में मंगलवार को रंगों को त्यौहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बीच, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और मीडियाकर्मियों के साथ होली खेली.

रंगों के इस त्यौहार पर उप मुख्यमंत्री ने मंडली के साथ बैठकर ढोलक भी बजाया और फगुआ के गीत भी गाए.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकांश नेता इस पर्व में अपने क्षेत्रों में नहीं जा सके हैं. उप मुख्यमंत्री भी चुनाव के मद्देनजर अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय नहीं जा सके. इन्होंने अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर ही होली मनाई.

उन्होंने लोगों को रंगोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि यह होली पर्व खास बन गया है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के परिवर्तन की जो नींव रखी है और ‘विकसित भारत’ का जो सपना देखा है, उसमे सभी भारतीय भागीदार बनना चाह रहे हैं. आज देश और बिहार में रंगों का त्यौहार मना रहे हैं. सभी की चाहत विकसित भारत बनाने की है.

एमएनपी/एकेजे