![]()
कुशीनगर, 24 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘सिंध’ पर दिए बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से India और सिंध के लोग जैसे पहले थे, आज भी वैसे ही हैं. इसलिए रक्षा मंत्री की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.
कुशीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Monday को देश के 12 राज्यों में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “कोई भी भारतीय नागरिक गैर-कानूनी रूप से India में घुसने वालों का स्वागत नहीं करेगा. हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई धर्म को मानने वाले लोग India Government के बनाए कानूनों के तहत आते हैं और उनका स्वागत किया जाएगा और उन्हें नागरिकता दी जाएगी. उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया जाएगा.”
उपChief Minister ने कहा, “कोई मुसलमान घुसपैठिया आया है और India के गरीबों के अधिकारों को वह छीन रहा है तो चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया के जरिए एक तरीके से महायज्ञ कर रहा है. इसके आधार पर मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा. वह सच्चाई भी सामने आएगी कि फर्जी वोटों के आधार पर जीतकर कोई सत्ता नहीं कब्जा पाएगा.”
Samajwadi Party के विधायक रविदास मल्होत्रा के बयान पर भी केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया और कहा, “Samajwadi Party के कई नेता बड़बोले हैं और मुझे नहीं लगता कि उनके बयानों पर जवाब देना जरूरी है. Samajwadi Party राम विरोधी पार्टी है. रामलला के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां कल Prime Minister के मार्गदर्शन में धर्म ध्वजारोहण समारोह होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “500 साल पहले विदेशी आक्रमणकारी ने राम मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया था. 6 दिसंबर 1992 को रामभक्त कारसेवकों ने धराशायी किया. आज राम मंदिर बन चुका है और पूरा देश गौरवान्वित है.”
–
डीसीएच/