देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

New Delhi/रांची, 29 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर दुख जताया है. Tuesday को देवघर में कांवड़ियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. Tuesday को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर की दुर्घटना पर कहा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

झारखंड के पूर्व Chief Minister और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे अत्यंत व्यथित करने वाली घटना बताया है. उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन दुर्घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे. एक पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, “बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

पूर्व Chief Minister अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “देवघर के मोहनपुर स्थित जमुनिया चौक पर कांवड़ियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के असमय निधन की खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

डीसीएच/