मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों का पुलिस की वर्दी पहनकर प्रदर्शन

Bhopal , 6 अगस्त . Madhya Pradesh में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के आक्रामक तेवर बने हुए है. कांग्रेस विधायकों ने Wednesday को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में Police constable भर्ती घोटाले पर विधानसभा में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक Police जवानों की वर्दी पहनकर पहुंचे थे.

कांग्रेस ने राज्य में Police constable भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. कांग्रेस ने इस भर्ती घोटाले को व्यापमं पार्ट-दो बताया है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने Police की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. सिंघार ने आरोप लगाया कि यह घोटाला व्यापम पार्ट दो है और इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.

उन्होंने Government पर भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. विधानसभा परिसर में पहुंचे कांग्रेस विधायक constableों की खाकी वर्दी और नेता प्रतिपक्ष सिंघार स्वयं सफेद वर्दी और टोपी लगाए हुए थे. इतना ही नहीं सीटी भी बजा रहे थे. उनकी वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी हुई थी.

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नौ लाख लोगों ने constable भर्ती के लिए आवेदन किए थे, छह लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, मगर ऐसे लोग constable बन गए जिन्होने परीक्षा तक नहीं दी थी. बगैर परीक्षा दिए constable बनने वालों की संख्या आठ सौ से ज्यादा है. इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और कांग्रेस विधायक नित नए अंदाज में विधानसभा परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते है.

कांग्रेस विधायक कभी हाथ में प्रतीकात्मक तौर पर गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे थे तो वहीं भैंस के आगे विधायकों ने बीन बजाई थी. कुल मिलाकर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन लगातार किए जा रहे है.

एसएनपी/एएस