लिमा में सीएमजी के श्रेष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन शुरू

बीजिंग, 1 नवंबर . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के श्रेष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन पेरू की राजधानी लिमा में शुरू हुआ. समृद्धि का रास्ता समेत 20 से अधिक सीएमजी के श्रेष्ठ कार्यक्रम पेरू की मुख्यधारा मीडिया में प्रसारित किए जाएंगे. पेरू के प्रधानमंत्री गुस्टावा ओलाया और सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग ने इस मौके पर वीडियो भाषण दिया.

गुस्टावा ओलाया ने अपने भाषण में कहा कि पेरू और चीन दोनों प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं और दोनों देशों की मित्रता जनता के दिल में जमी हुई है. दोनों देशों ने राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों के आदान-प्रदान व सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल की है. बड़ी खुशी की बात है कि सीएमजी ने पेरू के दर्शकों के लिए रंगबिरंगे चीनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, जो दोनों देशों की जनता की मित्रता और पारस्परिक समझ को और मजबूती देगी.

शन हाईश्योंग ने कहा कि सीएमजी की इस गतिविधि का उद्देश्य दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों की समानताएं लागू कर दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों की आवाजाही और बढ़ाना है ताकि चीन पेरू मित्रता को और बढ़ावा मिले और एक साथ चीन पेरू संबंध का बेहतर भविष्य रचा जाए.

गतिविधि के स्थल पर सीएमजी ने अलग-अलग तौर पर पेरू के राजकीय रेडियो व टीवी ग्रुप और पेरू गणराज्य पेपर के साथ कार्यक्रमों के ब्रॉडकास्टिंग पर सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशों के मेहमानों ने इस गतिविधि का उद्घाटन किया. वहीं, सीएमजी के बीस से अधिक उत्कृष्ट कार्यक्रम पेरू की कई मुख्यधारा मीडिया में प्रसारित होना शुरू हुए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/