Sunday , 24 September 2023

मध्य प्रदेश में भाजपा दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कांग्रेस का सरकार पर तंज

भोपाल, 28 अगस्त . मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के चयनित अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों ने सोमवार को राजधानी के भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

इन अभ्यार्थियों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. इस प्रदर्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है.

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के ओबीसी वर्ग के सैकड़ों अभ्यर्थी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कमलनाथ ने आगे कहा, इन अभ्यर्थियों के साथ मेरी पूरी सद्भावना है. मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि हर रोज सरकार का करोड़ों रुपया खर्च करके आप झूठी घोषणाओं का तमाशा करते हैं. एक दिन अपने अंतःकरण पर हाथ रखकर सत्य बोलिए और इन अभ्यर्थियों के साथ न्याय करिए.

एसएनपी/एबीएम

Check Also

सुकमा में दिन में डरने वाले अब रात में भी मोटर साइकिल से यात्रा करने लगे : भूपेश बघेल

सुकमा, 24 सितंबर . छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके को धुर नक्सली इलाके के तौर पर …