साहिबगंज के तीनपहाड़ में कारोबारी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

साहिबगंज, 8 दिसंबर . साहिबगंज जिला मुख्यालय से सटे तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में कारोबारी शालिग्राम मंडल की हत्या के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हत्याकांड के सात दिन बाद भी इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोग रविवार सुबह से तीनपहाड़ थाना के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

साहिबगंज जिले के एक बड़े कारोबारी शालिग्राम मंडल को 2 दिसंबर को अपराधियों ने उस वक्त गोलियों से भून डाला था, जब वे सुबह करीब 10 बजे अपने पेट्रोल पंप के डेली सेल से इकट्ठा करीब 11 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. उन्हें गोली मारने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे.

शालिग्राम मंडल पेट्रोल पंप और बस ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी थे. वह ‘मंडल कोच’ नाम से कई बसों का संचालन करते थे. गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी. हत्याकांड के दिन भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों के समक्ष गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्यक्त किया था.

रविवार को लोग इस वारदात के खुलासे और घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने सड़क पर धरना देकर बैठ गए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि घटना के बाद से ही इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद सुस्त है. वह अब तक अपराधियों का कोई सुराग तक नहीं जुटा पाई है.

इस बीच, राजमहल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक श्यामलाल, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसएनसी/एबीएम