मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ो, नहीं तो मैं धारावी में करूंगा मंदिर का न‍िर्माण : नितेश राणे

मुंबई, 21 सितंबर . भाजपा विधायक नितेश राणे ने बीएमसी और मुंबई पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द धारावी की मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ो, नहीं तो वह खुद धारावी जाकर मस्जिद के पास मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे. इसके बाद मुंबई की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

दरअसल, धारावी में लगभग 25 साल पुरानी एक मस्जिद के अवैध हिस्से को ढहाने पहुंची बीएमसी की टीम पर हमला किया गया और नारेबाजी की गई. यहां पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नितेश राणे ने कहा, हम बार-बार कह रहे हैं कि इनको बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान नहीं मानना है, इन्हें हमारे देश में शरिया-कायदा लाना है. इसका उदाहरण उन्होंने धारावी में दिखाया है.

मस्जिद का जो भाग अवैध है, उसे ध्वस्त करने के लिए नगर निगम के लोग वहां पहुंचे थे. जिहादियों ने बीएमसी की गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. इस तरह की दादागिरी अगर दिखाना है, तो उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश जाना चाहिए. मुंबई में यह दादागिरी नहीं चलने वाली है.

उन्‍होंने कहा क‍ि अगर नगर निगम को मंदिर तोड़ना होता है, तो ह‍िंदू समाज कभी इस तरह का विरोध नहीं करता. हिंदू समाज हमेशा बीएमसी के कर्मचारियों को सपोर्ट करता है. हिंदुओं को एक न्याय और जिहादियों को दूसरा न्याय यहां पर चलने वाला नहीं है.

राणे ने कहा, मैं बीएमसी और मुंबई पुलिस से अपील करता हूं कि अगर सही वक्त पर अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया, तो हम वहां मंदिर बनाने का काम शुरू करेंगे. अगर मुंबई में कानून व्यवस्था खराब होती है, तो इसकी जवाबदेही इन जिहादियों की होगी.

डीकेएम/