Lucknow, 13 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने Monday को कहा कि सशक्त शक्ति केंद्र ही मंडल और बूथ के बीच सेतु का कार्य करता है और इन्हीं तीनों की मजबूती से विजय का त्रिशक्ति फॉर्मूला तैयार होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस फॉर्मूले के जरिए विपक्ष के झूठ, फरेब और भ्रम को धराशायी करेंगे.
धर्मपाल सिंह Monday को सोनभद्र में आयोजित शक्ति केंद्र संयोजक बैठक, अनुसूचित मोर्चा युवा कार्यकर्ता बैठक, बूथ अध्यक्ष बैठक तथा जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व पूर्व जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अब पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटना है, ताकि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की Government बने. विपक्ष केवल झूठ और भ्रम फैलाकर Political लाभ लेना चाहता है, जबकि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा Governmentें सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ, हर घर और हर व्यक्ति तक न केवल विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करना है, बल्कि भाजपा Government की जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश भी पहुंचाना है. पार्टी के निष्ठावान, परिश्रमी और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ की संरचना को सशक्त करना होगा ताकि संगठन की अपेक्षाएं प्रत्येक बूथ पर जीवंत हों. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. बूथ स्तर पर पूर्व में जिम्मेदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं और पार्टी के प्राथमिक सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका देनी होगी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों के बीच सतत संवाद और रणनीतिक बैठकें जरूरी हैं. नियमित मासिक बैठकें, जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं को जिम्मेदारी देकर, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन को और मजबूत बनाना होगा.
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया और योजनाओं को गरीबों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए समर्पित किया, जिससे अनुसूचित जाति वर्ग को सबसे अधिक लाभ मिला है. भाजपा संविधान की मजबूती और दलित समाज के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने हमेशा संविधान को कमजोर करने का काम किया.
उन्होंने आगे कहा कि सपा शासनकाल में दलितों के मकान और जमीनों पर कब्जे हुए और तुष्टीकरण की राजनीति ने अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण दिया. पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से संगठनात्मक तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा, “तथ्यों के साथ सत्य लेकर जन-जन के बीच संवाद स्थापित करें, यही भाजपा की जीत की कुंजी है.
–
विकेटी/पीएसके