देश के कोने कोने से आ रही है केजरीवाल को रिहा करने की मांग : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 30 जुलाई . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और गिरते स्वास्थ्य पर आम आदमी पार्टी सहित इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

आप नेता राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पत्रकारों से कहा, “आज जंतर मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. आज इस मंच पर इंडिया गठबंधन की एकता नजर आई. कुछ लोग थे जो कहा करते थे कि इंडिया गठबंधन चुनाव के बाद बिखर जाएगा. आज मंच पर इंडिया गठबंधन की एक-एक पार्टी के कई बड़े नेता देख कर उन्हें यह कंफर्म हो गया होगा कि हमारा गठबंधन फेवीकोल से जुड़ा हुआ है. 135 करोड़ देशवासियों के सपनों का गठबंधन है. आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर चिंतित लोग इस प्रदर्शन में आए और उन लोगों ने मुख्यमंत्री के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनकी जल्द रिहाई की गुहार लगाई.”

“आज दिल्ली ही नहीं देश के कोने-कोने से अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग आ रही है. जिसका छोटा सा ट्रेलर आपने इस मंच पर देखा. देश के कोने- कोने से आने वाले नेताओं ने यहां आकर अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल के संघर्ष में शिरकत कर आवाज को बुलंद किया.”

इससे पहले सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है, वह गलत है. अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय एजेंसियों की ओर से विपक्ष के तमाम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. आज हमने सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल और कई अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ जो कर रही है, वह हमारे लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए है. सीएम केजरीवाल को अवैध तरीके से जेल में रखा गया है. उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है. मोदी सरकार उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही और उनकी रिहाई नहीं होने दे रही. सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यह सरकार 5 साल भी पूरे नहीं करेगी और हम सरकार बनाएंगे.

इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी राजा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल हुए.

पीएसएम/