संभल, 23 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत होते ही देशभर के लोगों में धार्मिक आस्था देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग जोर पकड़ रही है. संभल के कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी केंद्र व राज्य Governmentों से इस दिशा में कदम उठाने की अपील की है. आचार्य ने कहा कि व्रत उपवास के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान जरूरी है.
नवरात्री में मीट की दुकाने बंद करने की मांग को लेकर कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि व्रत उपवास के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान जरूरी है. उन्होंने से बात करते हुए कहा, “नवरात्रि में व्रत रखने वालों की भावनाओं का सम्मान हो. Governmentें मीट दुकानें बंद करें. सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है. पीएम मोदी का नेतृत्व देश का गौरव है.”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “नवरात्रि में करोड़ों लोग व्रत रखते हैं. बाजार जाते समय कटे हुए पशुओं की दुकानें देखकर उनका मन विचलित हो जाता है और श्रद्धा को ठेस पहुंचती है. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश Government, केंद्र Government, Chief Minister योगी आदित्यनाथ और सभी राज्यों की Governmentों से अपील करता हूं कि नवरात्र के नौ दिनों में मीट की दुकानों पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए.”
मुरादाबाद में देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य ने कहा, “सभी धर्मों के मानने वालों को जुलूस निकालने का अधिकार है. अगर कोई ‘आई लव मोहम्मद’ कहकर जुलूस निकालता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं. हम राम के जुलूस निकालते हैं, वे पैगंबर साहब के जुलूस निकाल रहे हैं. यह देश सबका है.”
Prime Minister Narendra Modi की नवरात्रि व GST बचत उत्सव पर शुभकामनाओं पर आचार्य ने सराहना की. उन्होंने कहा, “पूरा देश पीएम मोदी के फैसलों व नेतृत्व को सराह रहा है. यह India का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा कर्मयोगी व ईमानदार नेता मिला. वे देश को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. देश की खुशी ही सबकी खुशी है.”
–
एससीएच