आय बढ़ने के साथ भारत में बढ़ रही लग्जरी प्रॉपर्टी की मांग : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 19 जून . आय बढ़ने के साथ भारतीय अब पहले के मुकाबले अधिक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

2024 की पहली तिमाही में देश के बड़े शहरों में एक करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री कुल हुए लेनदेन का 37 प्रतिशत रही है, जो कि 2019 (कोरोना से पहले) में 16 प्रतिशत था.

प्रॉपटाइगरडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से मार्च की अवधि में एक से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी की मांग में 50 से 55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में 5 से लेकर 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की मांग में उछाल दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि ये ट्रेंड बताता है कि इस सेक्टर में निवेशकों और पक्षकारों के लिए कई अवसर मौजूद हैं.

प्रॉपटाइगरडॉटकॉम और हाउसिंगडॉटकॉम के ग्रुप सीएफओ, विकास वधवान ने कहा कि लोग अब अधिक सुविधाओं वाला बड़ा घर खरीदने को तरजीह दे रहे हैं. इस कारण प्रॉपर्टी के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है.

रिपोर्ट में बताया गया कि घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की बढ़त हुई है. इस साल जनवरी से मार्च की अवधि में पूरे देश में कुल 1,20,640 घर बिके हैं.

रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म एनारॉक द्वारा अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो वित्त वर्ष में भारत में 8.25 लाख नए घर बने हैं, जबकि 8.72 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है.

2019 के चुनाव के बाद से देश में प्रॉपर्टी की कीमत 6 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ रही है. यह जून 2019 में 5,600 स्क्वायर फीट थी, जोकि वित्त वर्ष 24 के अंत में बढ़कर 7,550 स्क्वायर फीट हो गई है.

एबीएस/