![]()
शिलांग, 13 जून . मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग ने जोर पकड़ लिया है. राज्य में लोगों के प्रवेश और निकास पर निगरानी रखने के लिए इनर लाइन परमिट की मांग उठ रही है. इसे लेकर सोहरा में लोगों ने Friday को विरोध-प्रदर्शन भी किया.
हाइनीवट्रेप यूथ काउंसिल (एचवाईसी) नाम के एक संगठन ने Friday को मेघालय सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया, ताकि राज्य Government पर इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क करने का दबाव बनाया जा सके. ‘आईएलपी नहीं तो आराम नहीं’ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों के साथ बहस की. हालांकि, बाद में भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया.
इस बीच, राज्य के कैबिनेट मंत्री पॉल लिंगदोह ने गैर Governmentी संगठनों से Government पर भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ताकत और ऊर्जा को मिलाने की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य विधानसभा ने 2019 में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें India Government से मेघालय में इनर लाइन परमिट लागू करने का आग्रह किया गया था. हालांकि, यह प्रस्ताव अब भी केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास पड़ा है और इस मांग पर उनकी ओर से कोई निश्चित प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की इसी महीने हत्या हुई थी. राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून टूर पर आए थे. गत 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में एक खाई में मिला था. हत्या के आरोप में राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि पति की हत्या के बाद से सोनम लापता थी. बाद में राजा की लाश मिलने के बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में Police के सामने सरेंडर किया. उसके अलावा चार अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई, जिनसे Police पूछताछ करके जल्द से जल्द इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.
–
डीसीएच/एकेजे