बीजिंग, 6 जनवरी . पूर्वी चीन के समुद्र तटीय प्रांत च्यांगसू के नानथोंग शहर के हाईमन जिले में एक नवनिर्मित दुनिया का सबसे बड़ा और सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल रो-रो जहाज (रोल-ऑन/रोल-ऑफ जहाज) का वितरण किया गया, जो 9,100 वाहन ले जा सकता है. जहाज नानथोंग से शांगहाई के लिए रवाना होकर संचालन में लगेगा.
बताया गया है कि यह जहाज चीनी व्यापारी उद्योग ग्रुप के हाईमन बेस पर निर्मित तीसरा दोहरे ईंधन और शून्य-कार्बन तैयार “ऑरोरा-क्लास” कार रो-रो जहाज है. जहाज की कुल लंबाई 199.9 मीटर, लंबाई 196.4 मीटर, चौड़ाई 37.6 मीटर, गहराई 14.53 मीटर है और डिज़ाइन ड्राफ्ट 9.35 मीटर है. इसकी एक समय में 9,100 वाहनों की वहन क्षमता है.
यह जहाज एक कम गति वाले दोहरे ईंधन मुख्य इंजन और तीन दोहरे ईंधन जनरेटर से सुसज्जित है. वहीं, एलएनजी और पारंपरिक ईंधन का उपयोग कर सकता है. यह कार वाहक के क्षेत्र में कार्बन-तटस्थ ईंधन के उपयोग में सक्षम पहला जहाज है और दुनिया का सबसे बड़ा और सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल कार वाहक भी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/