नई दिल्ली, 25 मार्च . मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने परवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा सहित मंत्रियों के साथ दिल्ली बजट 2025-26 पेश करने से पहले कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान परवेश वर्मा ने कहा कि हर शुभ कार्य से पहले ईश्वर का आशीर्वाद लेना होता है. हम मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए आए थे. दिल्ली का बजट बहुत ही ऐतिहासिक होगा. इस बजट से दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.
बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. यह बजट भाजपा के चुनावी घोषणापत्र और दिल्ली की जनता से किए गए वादों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार के आने के बाद यह पहला बजट है, और इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस बजट में कई बड़े बदलाव और योजनाओं का ऐलान हो सकता है, जो दिल्लीवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ था. इस सत्र की शुरुआत सोमवार को खीर समारोह से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में सभी का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है.
उन्होंने इसे भगवान राम के अयोध्या लौटने के बाद के घटनाक्रम से जोड़ते हुए कहा था कि जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में लौटी है. सीएम गुप्ता ने सत्र के पहले दिन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट भी पेश की थी, जिसमें दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है.
–
एफजेड/