दिल्ली : जन्मदिन से पहले युवक की चाकू गोदकर हत्या, रोती बहन बोली ‘ बदमाशों को कानून का खौफ नहीं ‘

नई दिल्ली, 22 जनवरी . चुनावी राज्य दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. यहां के थाना अंबेडकर नगर मदनगीर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की उसके जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर पहले भी हमला हो चुका था, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. न्यूज एजेंसी से बातचीत में बहन ने बताया कि बदमाश बेखौफ थे और उन्होंने उस पर कई बार एसिड फेंकने की कोशिश की थी.

मुकुल पर मंगलवार शाम 4.30 बजे हमला हुआ. कथित तौर पर बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुकुल का जन्मदिन अगले दिन यानी आज 22 जनवरी को था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुकुल और आरोपी पड़ोसी थे.

मृतक की बहन कुसुम ने को बताया कि “घटना वाले दिन मेरा भाई घर से बाहर निकला, उस समय मेरे चाचा का लड़का चिल्ला कर बाहर बुलाने लगा. जब हम बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा था. आस-पास के लड़कों ने बताया कि इसको ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है. हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसको ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया और जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.”

उन्होंने बताया कि “भाई को 28 बार चाकू मारा गया. एक ही घाव पर कई बार हमला किया गया है. मेरे भाई की उम्र 20 साल थी. आज उसका जन्मदिन था और वो 21 का हो जाता.”

मृतक की बहन ने आगे बताया “हमलावर पड़ोसी हैं. एक का नाम ध्रुव और दूसरे का नाम सूर्या है. तीसरे का नाम नहीं पता, लेकिन चेहरे से पहचानते हैं. आरोपियों पर पहले से केस चल रहा था, जिसके बेल की हमने कैंसिलेशन लगा रखी थी, जिसको वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. उनको कानून का कोई डर नहीं है, कई बार एसिड अटैक भी करवाए. वो कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं, वकीलों के लिए क्लाइंट लाते हैं. हरिशंकर पर 27 मुकदमे दर्ज हैं.”

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

एससीएच/केआर