दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

मुंबई, 21 मई . दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दिल्ली के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं है. फाफ डुप्लेसी ने अक्षर की जगह इस मैच में कप्तानी संभाली है. डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद बताया कि अक्षर पटेल को इंफेक्‍शन है, इसलिए वह इस मैच में नहीं खेलेंगे.

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रियान रिकलटन, विल जैक्‍स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्‍ट, जसप्रीत बुमराह

इम्‍पैक्‍ट सब विकल्‍प : अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, राज बावा, पीएसएन राजू

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : फाफ डुप्‍लेसी (कप्‍तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, दुष्मंत चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्‍त‍फ‍िजुर रहमान, मुकेश कुमार.

इम्‍पैक्‍ट सब विकल्‍प : केएल राहुल, सेदिकुल्‍लाह अटल, करूण नायर, त्रिपुराना विजय, ननवंता कुमार

आरआर/