![]()
New Delhi, 27 नवंबर . दिल्ली Police ने एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी के social media पोस्ट पर संज्ञान लिया. उन्होंने इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन Police और उबर दोनों की ओर से घंटों तक उन्हें मदद नहीं मिली.
अब भारती चतुर्वेदी का पोस्ट social media प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अराजकता और मुश्किल में फंसी महिलाओं की मदद करने में इमरजेंसी सेवाओं की बार-बार नाकामी का एक और परेशान करने वाला उदाहरण दिखाता है.
चतुर्वेदी ने लिखा कि उन्होंने वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के लिए उबर बुक की थी. जब जीपीएस एसेक्स फार्म्स के पास ओवर हो गया, तो ड्राइवर बिना ड्रॉप लोकेशन के ही महिला को छोड़ने के लिए तैयार हो गया. रास्ते में ड्राइवर चिढ़ गया और चिल्लाने लगा. जब महिला ने उसे यू-टर्न लेने लेकर सीधे चलने को कहा, तो उसने अचानक से गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी.
जब उसने ड्राइवर को कार रोकने के लिए कहा, तो उसने कथित तौर पर मना कर दिया. इस पर महिला ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिस पर आरोपी ड्राइवर ने कथित तौर पर मुड़कर उसका हाथ पकड़ा और मरोड़ दिया.
उसने कहा कि उसने तुरंत 100 नंबर पर डायल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब उसने उबर सेफ्टी से संपर्क किया, तो वहां से उसे फिर से 100 नंबर पर डायल करने को कहा गया.
इस घटना के बाद महिला ने अपने पोस्ट में दिल्ली Police को टैग किया और सवाल किया, “जरूरत पड़ने पर महिलाएं आपसे कैसे संपर्क कर सकती हैं?”
उसने यह भी बताया कि ड्राइवर ने ट्रिप का पेमेंट नहीं लिया.
कुछ घंटों बाद भी जब दिल्ली Police ने मामले में संज्ञान नहीं लिया तो महिला ने दिल्ली Police कमिश्नर को ईमेल किया. दिल्ली Police ने आखिरकार एक्स पर जवाब दिया, जिसमें कहा गया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.
उबर ने एक सार्वजनिक बयान जारी करते हुए कहा, “यह बहुत चिंता की बात है. इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है, और आपकी सुरक्षा सबसे जरूरी रहेगी. कृपया अपनी ट्रिप की जानकारी और पंजीकृत मोबाइल नंबर जानकारी सीधा मैसेज से शेयर करें. हमारी सेफ्टी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी.”
यह घटना जल्द ही एक Political मुद्दा बन गई, जिसमें देवेंद्र यादव और अभिषेक दत्त जैसे कांग्रेस नेताओं ने उनकी पोस्ट को कोट करते हुए दिल्ली Police से तुरंत और सही एक्शन लेने की अपील की.
–
एसएके/डीकेपी