11 साल पहले दिल्ली साफ-सुथरी थी, ‘आप-दा’ के आने से बुरा हाल हो गया : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 16 जनवरी . दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 11 साल पहले दिल्ली साफ-सुथरी थी, लेकिन ‘आप-दा’ के आने के बाद बुरा हाल हो गया.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने से कहा, “पिछले 11 सालों में दिल्ली की दुर्गति और विनाश करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल जवाब देने से भाग रहे हैं. कैग रिपोर्ट में नई शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर करीब 2,000 करोड़ रुपए के घोटाले की बात सामने आई. इसे न उन्होंने विधानसभा में पेश किया और न ही जनता के सामने जवाब देते हैं. आखिर ये जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां क्यों उड़ा रहे हैं, दिल्ली की जनता इसका जवाब मांगती है?”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 11 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण दिया, शराब घोटाला किया, पाठशाला की बजाय मधुशाला बनाने का काम किया, दिल्ली में कूड़ों का अंबार लगाया, यमुना जी को साफ करने के बजाय और ज्यादा प्रदूषित किया. दिल्ली आज से 11 साल पहले साफ-सुथरी थी, लेकिन ‘आप-दा’ के आने के बाद दिल्ली का बुरा हाल हुआ है. उस समय केजरीवाल खांसते थे, लेकिन आज पूरी दिल्ली खांस रही है. पहले केजरीवाल में गंदगी थी और आज पूरे दिल्ली में गंदगी है.”

भाजपा नेता ने आगे कहा कि “आज अगर दिल्ली को नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त और यमुना जी को साफ करना है एवं शराब घोटाले जैसे पापों से मुक्ति पानी है तो लोगों को भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी होगी. जिन योजनाओं से आम जनमानस को फायदा मिलता है, वो सभी योजनाएं चलेंगी. ये मोदी और डबल इंजन सरकार की गारंटी है. पीएम मोदी स्वयं भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली में लागू करवाएंगे.

एससीएच/केआर