![]()
New Delhi, 6 नवंबर . Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में Thursday को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इनमें नई सीवर और पानी की पाइपलाइनें, सड़कों की मरम्मत, नए फुटपाथ और बाउंड्री वॉल के निर्माण शामिल हैं.
ये सभी कार्य दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किए जा रहे हैं.
मंत्री ने जे-ब्लॉक, जेड-ब्लॉक, अग्रवाल स्वीट्स इलाका, रत्तन डेयरी, जनता मार्केट और रघुबीर नगर में चल रहे कार्यों का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का समापन वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मेजर सुदेश मार्ग पर एंटी-स्मॉग गन, नए फुटपाथ और ड्रेन के काम की शुरुआत के साथ हुआ.
इसके अलावा, सिरसा ने दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी के डिविजनल कमिश्नर्स और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
उन्होंने सभी 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स की प्रगति रिपोर्ट ली और जमीन पर काम करने वाली टीमों को और तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में कचरा जलाने पर रोक, औद्योगिक कचरे के सही निस्तारण और डस्ट कंट्रोल के उपायों पर सख्ती से अमल करने को कहा. अधिकारियों ने मंत्री को जारी कामों और उनकी समयसीमा की जानकारी दी.
सिरसा ने कहा कि Chief Minister रेखा गुप्ता के मजबूत नेतृत्व में हमारी Government मेहनत कर रही है ताकि दिल्ली का प्रदूषण कम हो और लोगों को इसका असर जमीन पर दिखे.
उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि विकसित India का संकल्प विकसित दिल्ली से साकार होगा और सड़कें, सीवर, पानी की पाइपलाइन, और हर नागरिक सुविधा को नए सिरे से तैयार करना हमारा लक्ष्य है.
सिरसा ने बताया कि ये सभी परियोजनाएं Prime Minister Narendra Modi के समग्र शहरी विकास दृष्टिकोण और Chief Minister रेखा गुप्ता के हर घर तक साफ पानी और बेहतर नागरिक सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प का हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से जो ढांचे उपेक्षित पड़े थे, उन्हें अब नए रूप में तैयार किया जा रहा है. हमारा मकसद है कि राजौरी गार्डन के हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं मिलें.
लगभग 10 करोड़ रुपए की यह परियोजनाएं सीवर ओवरफ्लो, जलभराव और पाइपलाइन लीकेज की समस्या से स्थायी राहत देने के साथ-साथ धूल नियंत्रण और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने का भी लक्ष्य रखती हैं.
सिरसा ने कहा कि हमारा संकल्प है कि राजौरी गार्डन के हर वार्ड में विकास के ऐसे काम लगातार चलते रहें. जब दिल्ली विकसित होगी, तभी विकसित India का संकल्प पूरा होगा.
–
एएसएच/डीकेपी