नई दिल्ली, 22 मार्च . तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का विजेता तय हो गया है l हालांकि अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं लेकिन पुलिस खेलों की चैंपियन सीआईएसएफ प्रोटैक्टर ने आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर अपने 21वें मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया है l
दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स एफसी ने गढ़वाल हीरोज पर 2-0 की जीत दर्ज की l विजेता के गोल अखिलेश देवरानी और के एल शिखर ने किए l सीआईएसएफ के लिए आदित्य और शक्तिनाथ ओराओन ने गोल जमाए l पराजित सुदेवा का गोल जाजो प्रशान ने किया l
सीआईएसएफ के फिलहाल 47 अंक हैं, जिस तक पहुंचना अन्य टीमों के लिए संभव नहीं होगा l विजेता टीम को अपने अंतिम लीग मुकाबले में पिछली चैंपियन गढ़वाल हीरोज से खेलना है, जिसके परिणाम का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि गढ़वाल को रॉयल रेंजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है l
डीपीएल में खिताबी दावेदारों में आगे की कतार पर खड़ी गढ़वाल ने शायद आज अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया l अनुभवी और पेशेवर खिलाड़ियों से सजी रॉयल ने गत विजेता को खेल के हर क्षेत्र में ना सिर्फ मात दी, उसकी रंगत भी बिगाड़ कर रख दी l संभवतया गढ़वाल ने लीग का अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया l गोल अंतर आधा दर्जन भी हो सकता था लेकिन पराजित टीम के गोलकीपर वंश कौशल ने कई सुन्दर बचाव किए l रॉयल के गौरव चड्ढा , शिखर, यमन, कुशाग्र, विजॉय और हिमांशु ने आसान मौकों पर गलत निशाने लगाए l निर्णायक मुकाबला 24 मार्च को तीन बजे अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा l
–
आरआर/