![]()
New Delhi, 19 नवंबर . दिल्ली Police के साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की वसंत कुंज साउथ थाना Police ने मात्र 48 घंटों के अंदर मोबाइल लूट के मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को धर-दबोचा. लूटा गया आई-फोन और वारदात के समय आरोपियों द्वारा पहना गया कपड़ा भी बरामद हो गया है.
पूरी घटना 14 नवंबर 2025 की रात की है. गुरुग्राम के सेक्टर-18 निवासी के.के. ने Police कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि वसंत कुंज इलाके में दो युवकों ने उन पर हमला कर जबरन उनका आई-फोन एसई छीन लिया. इतना ही नहीं, लुटेरों ने पीड़ित को धमकाते हुए उसके फोन से यूपीआई के जरिए 1500 रुपए भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए और फिर फोन लेकर फरार हो गए.
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर तुरंत बीएनएस के तहत First Information Report दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ Police (साउथ-वेस्ट) अमित गोयल के मार्गदर्शन में एक स्पेशल टीम गठित की गई. टीम में एसआई रवि मलिक, हेड constable नवीन, हेड constable नेमी चंद, constable हरीश और महिला constable सुमन शामिल थे.
टीम ने एनएच-48, वसंत कुंज रोड, मसूदपुर रोड और महिपालपुर रोड के सैकड़ों cctv फुटेज को खंगाला. तकनीकी निगरानी और लोकल इनपुट के दम पर सबसे पहले मुख्य आरोपी आशीष (22 वर्ष) को महिपालपुर से दबोचा गया. कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी अभिषेक दीक्षित उर्फ गोलू (22 वर्ष) का नाम उगला. इसके बाद Police ने अर्जुन कैंप के पास जंगल में दबिश देकर गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपी महिपालपुर के रहने वाले हैं और होटलों में कमीशन के आधार पर ग्राहक लाने का काम करते हैं. आशीष पांचवीं पास है और ड्रग्स का आदी है, जबकि गोलू अनपढ़ बताया जा रहा है. दोनों पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहे हैं.
Police ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ आईफोन एसई और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसी वारदात करते थे.
–
एससीएच