दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: लूटपाट गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

New Delhi, 22 अगस्त . दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की थाना नबी करीम टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और लूटा गया बैग व सिक्के बरामद किए गए हैं. सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल पाए गए हैं.

यह मामला 19 अगस्त की सुबह का है. शिकायतकर्ता, जो डेयरी उत्पादों का सप्लायर है, सुबह लगभग 5:30 बजे नीमवाला चौक, फैक्ट्री रोड से गुजर रहा था. उसके पास एक बैग था जिसमें करीब 30–35 हजार रुपए के सिक्के और आधार कार्ड रखा था. इस दौरान 3–4 लड़के चाकू से लैस होकर पहुंचे और उससे बैग छीनकर सिंहाड़ा चौक, नबी करीम की ओर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर थाना नबी करीम में First Information Report संख्या 390/2025 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई.

शिकायत दर्ज करने के बाद एसआई नीरज राठी, एचसी एमपी सिंह, एचसी नितिन और कांस्टेबल संजय की एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम का नेतृत्व थाना नबी करीम के एसएचओ ने किया और पूरी निगरानी पहाड़गंज के एसीपी ने की. टीम ने इलाके के कई सीसीटीवी खंगाले और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिये व कपड़ों के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया. तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया और लगातार प्रयासों से आरोपियों को दबोच लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तुषार उर्फ तुस्सी (23), पंकज उर्फ मयंक (19), हर्ष उर्फ गांजा (19), और मोहित (18) के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, शिकायतकर्ता का आधार कार्ड और सिक्के बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे अन्य लूट की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं या नहीं.

पीएसके