नई दिल्ली, 3 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर ‘गुंडई’ का आरोप लगाया है. केजरीवाल के आरोपों पर अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हार रहे हैं, इसलिए वह हताशा में बोल रहे हैं.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने से बातचीत में कहा, “उनके (केजरीवाल) गुंडे कंट्रोल में आ गए हैं. दिल्ली पुलिस ने उनके सारे गुंडों को टाइट कर दिया है, इसलिए उनकी हताशा दिखाई दे रही है. मैं दावे के साथ बोल सकता हूं कि दिल्ली में केजरीवाल हार रहे हैं. उनका पिछली बार का वोट बैंक पूर्वांचली था. इस बार के बजट में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के विकास पर जोर दिया गया है. इसी तरह पूर्वांचल के लिए अलग मंत्रालय बनाने की बात कही जा रही है. वहां के लोगों को रोजगार और मकान देने की बात की जा रही है, इसलिए पूर्वांचली लोग खुद को भाजपा में सेफ महसूस कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “केजरीवाल को अपना वोट बैंक खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है, इसलिए वह कुछ भी बोल रहे हैं. केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार रहे हैं.”
निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जॉर्ज सोरोस और गांधी परिवार के जो रिश्ते हैं, मैं उनका पर्दाफाश करूंगा. हिंडनबर्ग बंद होने के बाद ये चीजें स्पष्ट तौर पर सामने आ गईं कि किस तरह से उनके सोरोस के साथ रिलेशन हैं. बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद युनूस के बेटे का फोटो सोरोस के साथ छपा है. सोरोस का बेटा चार दिन तक बांग्लादेश में रहा और कैसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में लाना है, कैसे भारत के टुकड़-टुकड़े करना है, इसकी नीति के लिए बांग्लादेश में एक सेंटर बनाया है और मैं उसका पर्दाफाश करूंगा.”
वहीं, भाजपा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि केजरीवाल तो अब हर एक चीज पर सवाल खड़ा करेंगे. उन्हें पुलिस और न्यायालय पसंद नहीं है. केजरीवाल की हार का समय आ चुका है, इसलिए वह बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
–
एफएम/एबीएम