दिल्ली : पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला सुलझाया, दो हमलावर गिरफ्तार; हथियार बरामद

New Delhi, 8 नवंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्या के प्रयास के एक मामले को Police ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध में इस्तेमाल पेपर कटर भी बरामद कर लिया गया. घायलों की हालत स्थिर है और इलाज जारी है.

घटना Thursday रात करीब 11.30 बजे कबीर नगर की 33 फुटा रोड पर हुई. पीड़ित शाज़ेब (30 वर्ष) और उसका दोस्त शैद (27 वर्ष) घर लौट रहे थे जब दो युवकों ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर भाग निकले. घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. Friday सुबह 1.36 बजे Police को मारपीट की सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि घायलों को पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका था. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, कपड़े के टुकड़े और अन्य साक्ष्य जुटाए.

वेलकम थाने में धारा 109(1), 115(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. एसएचओ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई, हेड constable और constable शामिल थे. cctv फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी निगरानी से सुराग मिले. Friday देर रात तक दोनों संदिग्धों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तोहीद (23 वर्ष), पुत्र अजमल, गली नंबर 1, हमजा मस्जिद के पास, कबीर नगर और अजहर अली उर्फ अज्जू (24 वर्ष), पुत्र अफजल, गली नंबर 8, कबीर नगर के रूप में हुई. दोनों पीड़ितों के पड़ोसी हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि शाजेब और शैद के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी. छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था, जो अब बदले की आग बन गया. आरोपियों ने बताया कि उसने बाजार से पेपर कटर खरीदा और अजहर को साथ लिया. दोनों ने मौका देखकर हमला किया. उनकी निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि अजहर पर पहले से दो आपराधिक मामले (मारपीट और चोरी) दर्ज हैं.

एससीएच