संदिग्ध आतंकी दानिश को लेकर झारखंड पहुंची दिल्ली पुलिस, रांची और बोकारो में सीन रिक्रिएट

रांची, 18 सितंबर . दिल्ली Police की स्पेशल सेल आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को लेकर Thursday को Jharkhand पहुंची.

Jharkhand में उसके नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने और तहकीकात को आगे बढ़ाने के लिए टीम ने रांची के तबारक लॉज और बोकारो के पेटरवार में सीन रिक्रिएट किया. दानिश को 10 सितंबर की सुबह रांची से गिरफ्तार किया गया था.

Police ने पेटरवार का बीज भंडार देखा, जहां से दानिश ने केमिकल और बम बनाने की सामग्री खरीदी थी. दुकानदार से पूछताछ की गई और खरीदारी का सीन दोबारा दिखाया गया. टीम ने दुकानदार से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई और विस्फोटक की तैयारी की संभावित प्रक्रिया को खंगाला.

रांची के तबारक लॉज में भी टीम ने दानिश के कमरे की तलाशी ली. उसके कपड़े जब्त किए गए. लॉज संचालक ने कहा कि Police ने केवल दानिश के कपड़े लिए. दिल्ली Police की स्पेशल सेल पहले ही खुलासा कर चुकी है कि दानिश Pakistan से हैंडल किए जा रहे पैन-इंडिया टेरर मॉड्यूल का सेंट्रल लीडर था. उसे “गजवा लीडर” का पद और “सीईओ” कोड नेम दिया गया था. दानिश India में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश रचने की योजना बना रहा था.

एडिशनल कमिश्नर ऑफ Police (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया था कि यह नेटवर्क Pakistan से ऑपरेट होता था और India में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय था. दिल्ली Police और Jharkhand एटीएस को पिछले 6-7 महीने से इस मॉड्यूल के बारे में इनपुट मिल रहे थे.

इसी आधार पर Maharashtra, Jharkhand, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में एक साथ ऑपरेशन चलाया गया. इसमें दानिश समेत पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए. Jharkhand से दानिश, दिल्ली से दो (दोनों Mumbai निवासी), तेलंगाना से एक और मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक आतंकी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आतंकियों के पास से सल्फर पाउडर, एसिड, बॉल बेयरिंग, आईईडी बनाने का सामान, मास्क, ग्लव्स, सर्किट, वायरस, मदर बोर्ड, हथियार और कारतूस बरामद किए गए.

एसएनसी/डीएससी