दिल्ली: पुलिस ने सरोजिनी नगर मार्केट में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मॉक ड्रिल की

नई दिल्ली, 14 नवंबर . दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सरोजिनी नगर मार्केट में एक मॉक ड्रिल आयोजित की. इस ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच करना और आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों को परखना था. दोपहर डेढ़ बजे के एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था.

कॉल मिलते ही, दिल्ली पुलिस की लोकल टीम और स्वाट टीम, एंबुलेंस और डॉग स्क्वायड की टीम ने तत्काल ऑपरेशन शुरू किया. स्वाट टीम ने सफलतापूर्वक आतंकवादियों को पकड़कर सभी बंधकों को सुरक्षित मुक्त किया. इस मॉक ड्रिल ने पुलिस की तत्परता और समन्वय की क्षमता को साबित किया. अधिकारियों ने बताया कि ऐसी ड्रिल्स सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित रूप से की जाती हैं.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली की एडिशनल डीसीपी आकांक्षा यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरोजनी मार्केट में दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने मॉक ड्रिल की. एक सिनेरियो क्रिएट किया गया. अगर आतंकवादी मार्केट में मॉल में घुस जाते हैं, लोगों को घायल करते हैं, एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) फेंकते हैं, उसके बाद लोगों को बंधक बना लेते हैं. तो इसे कैसे हम इंगेज करेंगे, इसके लिए आज दोपहर डेढ़ बजे एक कॉल क्रिएट की गई थी, जिसके तहत बताया गया था कि कुछ आतंकवादियों ने लोगों को घायल करके, विस्फोटक फेंक कर, लोगों को बंधक बनाकर मॉल में घुस गए. वह बेसमेंट में हैं. उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय पुलिस ने यहां आकर इलाके की घेराबंदी की. उसके बाद स्वाट टीम को जानकारी दी गई. स्वाट टीम ऑपरेशन कर रही है. डॉग स्क्वायड टीम भी तैयार है. तीन एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है. हमारी एक एंबुलेंस तैयार है. घायलों को एम्स और सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2005 में दीपावली से दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट और साल 2008 में करोल बाग में व्यस्त गफ्फार मार्केट में धमाका हुआ था. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने आज सरोजिनी नगर मार्केट में यह मॉक ड्रिल किया है.

एफजेड/