नई दिल्ली, 22 फरवरी . दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर नशा-मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया. इसमें खेल जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.
अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान सरिता मोर ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए से कहा, “हम नशा-मुक्ति अभियान के तहत इंडिया गेट पर एकत्र हुए हैं. मुझे खुशी है, क्योंकि हम खेलों के माध्यम से अपने देश को गर्व महसूस कराते हैं, लेकिन खेलों से आगे बढ़कर समाज में बदलाव लाना और योगदान देना और भी ज्यादा संतोषजनक है.”
ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया ने भी इस अभियान का समर्थन किया.
उन्होंने से कहा, “लोगों को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है और मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है. मैं पिछले कार्यक्रमों में भी मौजूद था. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जितना हो सके, नशे से दूर रहें.”
इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने से कहा, “आज नशा विनाश का कारण बन गया है. हमें युवाओं को नशे से बचाने की जरूरत है और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि नशे से दूर रहें.”
बता दें कि दिल्ली पुलिस अपना 78वां स्थापना दिवस कई कल्याणकारी गतिविधियों के साथ मना रही है, जिनमें नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता अभियान, रक्तदान अभियान, स्वास्थ्य शिविर और वॉकथॉन शामिल हैं. यह समारोह 16 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी को समाप्त होगा, जो दिल्ली पुलिस कर्मियों और जनता के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले प्रयास का प्रतीक है.
समारोह के दौरान, दिल्ली पुलिस के कल्याण विभाग ने एम्स, आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), आरबीएल बैंक और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए.
इन पहलों में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच अभियान और तनाव प्रबंधन सत्र शामिल हैं, जिनका उद्देश्य पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.
इसके अलावा, एम्स के सहयोग से ‘रक्तदान महादान’ के नारे के तहत एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां 123 अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस कल्याणकारी पहल के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर और तनाव प्रबंधन सत्र भी आयोजित किए गए.
–
एसएचके/