लूट को अंजाम देने वाले सोशल मीडिया स्टार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 मार्च . उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे सोशल मीडिया स्टार को गिरफ्तार किया है, जो दिन में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला करता था और रात में लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.

4 मार्च को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच गंभीरता से शुरू की. इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, 4 मार्च को केल्विन नाम के आरोपी ने एक राहगीर को अपना निशाना बनाया और उसका करीब 3 लाख रुपये से भरा पैसों का बैग लूट लिया. इस बात की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन किया, जिसने मामले की जांच शुरू की.

शुरुआती जांच में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसपास लगे तमाम सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें एक बाइक की पहचान हुई. इस बाइक के नंबर से पुलिस ने शातिर लुटेरे को ट्रेस किया. टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेते हुए पुलिस ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला. गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दिल्ली के अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया.

आरोपी के पास से लूटी हुई रकम में से करीब 1.25 लाख रुपये बरामद हुए. साथ ही पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोशल मीडिया स्टार आरोपी केल्विन पैसे कमाने और जल्दी अमीर बनने की होड़ में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.

एकेएस/एबीएम