![]()
New Delhi, 27 नवंबर . दिल्ली Police ने एक एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर अंकित को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था.
Police के अनुसार, अंकित ने 28 अक्टूबर को नजफगढ़ में रोहित लांबा नामक व्यक्ति पर गोलीबारी की थी. इस घटना के बाद Police ने First Information Report दर्ज की और जांच शुरू की थी. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि दो मुख्य शूटर, अंकित और दीपक, फरार चल रहे थे.
दिल्ली Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंकित साईं बाबा मंदिर नजफगढ़ के पास आ रहा है, जिसके बाद Police ने पूरे इलाके को घेर लिया और मंदिर के पास सिविल ड्रेस में Police अधिकारी तैनात हो गए. अंकित बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब Police ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा.
इसके बाद अंकित ने Police टीम पर तीन राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली हेड constable कुलदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. इस पर हेड constable कुलदीप ने 2 राउंड और हेड constable सोनू ने 1 राउंड फायर किया. फायरिंग के दौरान एक गोली आरोपी अंकित के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police अधिकारियों ने बताया कि अंकित का आपराधिक रिकॉर्ड है. वर्ष 2020 में उसने Haryana Police के सीआईए स्टाफ पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक constable घायल हो गया था. Police ने उसके खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की थी. काफी दिनों से Police उसकी तलाश कर रही है.
उन्होंने बताया कि घायल अंकित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंकित से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही बचे हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है.
Police अधिकारियों ने बताया कि अंकित के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. उनकी भी जांच की जा रही है.
–
एसएके/डीकेपी