New Delhi, 30 अगस्त . पूर्वी जिले की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. Police ने Thursday को आईएसबीटी आनंद विहार के पास चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की. आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19), निवासी जिला Patna, बिहार के रूप में हुई है.
Police के अनुसार, एचसी अजय कुमार और constable रवि क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक को चार बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में देखा. Police टीम को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया. जब बैगों की जांच की गई तो उनमें पैक किया गया गांजा मिला.
पकड़े गए आरोपी विवेक ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उसे उसके गांव के ही सुरंजन कुमार यादव ने दिया था, जिसे दिल्ली के मोती नगर और रघुवीर नगर में सप्लाई करना था. आरोपी पिछले एक साल से गांजा सप्लाई के धंधे में शामिल था. उसने अब तक 9–10 बार बिहार से दिल्ली तक खेप पहुंचाई. डिलीवरी की पूरी प्लानिंग व्हाट्सएप कॉल्स और लोकेशन शेयरिंग के जरिए की जाती थी. हर खेप लाने पर उसे 10 से 20 हजार रुपए मिलते थे. Police ने मामले में First Information Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ने बताया कि अक्सर उसके साथ उसका नाबालिग साथी शिव शंकर भी रहता था, ताकि संदेह कम हो. घटना के दिन भी वह साथ था, लेकिन विवेक की गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गया. Police उसकी तलाश में जुटी हुई है.
विवेक कुमार उर्फ किट्टू, 19 वर्षीय युवक, बिहार के Patna जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरा धनवान का निवासी है. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है, जहां उसके पिता किसान हैं. परिवार में मां, चार बहनें और एक भाई हैं. विवेक की शिक्षा केवल छठी कक्षा तक सीमित रही, जिसके बाद उसने मजदूरी शुरू की. हालांकि, बाद में वह नशा तस्करी के गैरकानूनी धंधे में शामिल हो गया. Police ने उसके कब्जे से कुल 30.595 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
Police ने आगे बताया कि आरोपी विवेक के जरिए पूरे सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. सप्लायर सुरंजन यादव और दिल्ली में गांजा रिसीव करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. Police ने साफ किया कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीएसके