दिल्ली पुलिस ने ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार, 30.595 किलो गांजा बरामद

New Delhi, 30 अगस्त . पूर्वी जिले की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने Thursday को आईएसबीटी आनंद विहार के पास चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की. आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19), निवासी जिला Patna, बिहार के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, एचसी अजय कुमार और कांस्टेबल रवि क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक को चार बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस टीम को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया. जब बैगों की जांच की गई तो उनमें पैक किया गया गांजा मिला.

पकड़े गए आरोपी विवेक ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उसे उसके गांव के ही सुरंजन कुमार यादव ने दिया था, जिसे दिल्ली के मोती नगर और रघुवीर नगर में सप्लाई करना था. आरोपी पिछले एक साल से गांजा सप्लाई के धंधे में शामिल था. उसने अब तक 9–10 बार बिहार से दिल्ली तक खेप पहुंचाई. डिलीवरी की पूरी प्लानिंग व्हाट्सएप कॉल्स और लोकेशन शेयरिंग के जरिए की जाती थी. हर खेप लाने पर उसे 10 से 20 हजार रुपए मिलते थे. पुलिस ने मामले में First Information Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपी ने बताया कि अक्सर उसके साथ उसका नाबालिग साथी शिव शंकर भी रहता था, ताकि संदेह कम हो. घटना के दिन भी वह साथ था, लेकिन विवेक की गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

विवेक कुमार उर्फ किट्टू, 19 वर्षीय युवक, बिहार के Patna जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरा धनवान का निवासी है. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है, जहां उसके पिता किसान हैं. परिवार में मां, चार बहनें और एक भाई हैं. विवेक की शिक्षा केवल छठी कक्षा तक सीमित रही, जिसके बाद उसने मजदूरी शुरू की. हालांकि, बाद में वह नशा तस्करी के गैरकानूनी धंधे में शामिल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 30.595 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी विवेक के जरिए पूरे सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. सप्लायर सुरंजन यादव और दिल्ली में गांजा रिसीव करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने साफ किया कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

पीएसके