दिल्ली-एनसीआर : देखने को मिलेगी धुंध की हल्की चादर, एक्यूआई कम होने से फिलहाल राहत की सांस

नोएडा, 27 जनवरी . दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में फिलहाल अगले हफ्ते तक धुंध की हल्की चादर देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ आने वाले दो दिनों में ही न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. एक्यूआई के कम होने की वजह से फिलहाल दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोग राहत की सांस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम पारा और ऊपर बढ़ेगा और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. हालांकि दिन के वक्त तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है और वातावरण पूरी तरह से साफ रहेगा.

वहीं 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है और हल्की धुंध एनसीआर के लोगों को देखने को मिलेगी. इसके बाद 29 जनवरी से न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका जताई है.

30 जनवरी और 31 जनवरी की अगर बात की जाए तो इन दोनों दिन मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 1 और 2 फरवरी को न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 26 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिन ही कोहरा देखने को मिल सकता है.

फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं एनसीआर के लोगों के लिए राहत की बात है कि एक्यूआई में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पर एक्यूआई औसतन 250 दर्ज किया गया है और दिल्ली के सभी इलाकों में एक्यूआई 300 से पार नहीं पहुंचा है.

वहीं गाजियाबाद में एक्यूआई औसतन 156 दर्ज किया गया है, तो ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 132 दर्ज किया गया है, जो हवा की काफी बेहतर स्थिति को दर्शाता है. वहीं अगर नोएडा की बात करें तो एक्यूआई 126 दर्ज किया गया है, जो काफी राहत की बात है. एक्यूआई में आई भारी गिरावट के चलते एनसीआर के लोग फिलहाल राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं.

पीकेटी/एएस