दिल्ली: 180 करोड़ की लागत से बना नंद नगरी फ्लाईओवर, हर दिन बचेगा 15 मिनट का समय

New Delhi, 28 सितंबर . सेवा पखवाड़े के अवसर पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को यमुनापार क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है. उन्होंने नंद नगरी से गगन सिनेमा तक 6 लेन फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. यह यमुनापार के लाखों परिवारों के जीवन को सहज और सरल बनाने का साधन है.

अब इस फ्लाईओवर से बिना रुकावट के हर दिन लाखों वाहन जाएंगे और प्रत्येक वाहन चालक का 15 मिनट समय बचेगा. फ्लाईओवर के लोकार्पण समारोह में BJP MP मनोज तिवारी, दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, विधायक मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जो काम सालों से रुका हुआ था, हमारी Government ने सत्ता में आते ही उस पर तुरंत काम शुरू कर दिया. आज नंद नगरी फ्लाईओवर 180 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है, जो एक नया मील का पत्थर है.”

उन्होंने कहा कि वर्षों से लटका यह कार्य भाजपा Government ने सिर्फ सात महीनों में पूरा करके दिखा दिया. यही भाजपा Government की गति, संकल्प और गुड गवर्नेंस का जीवंत उदाहरण है. Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में हम विकसित दिल्ली की ओर तेजी से अग्रसर हैं. यह फ्लाईओवर दिल्ली की रफ्तार है, दिल्ली की राहत है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता ठोस कदम है.

BJP MP मनोज तिवारी ने कहा, “आज गगन सिनेमा फ्लाईओवर के लोकार्पण अवसर पर मैं दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. यह इसका एक स्पष्ट उदाहरण है कि पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में दिल्ली Government जनता को कैसे लाभ पहुंचा रही है.”

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले काफी सालों से क्षेत्र में काम नहीं हो रहा था, क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) की Government थी. वह हमेशा यही आरोप लगाती थी कि Prime Minister या दिल्ली के उपGovernor काम नहीं करने दे रहे हैं.

दिल्ली Government में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यही फ्लाईओवर नहीं, बल्कि दिल्ली में 12 और फ्लाईओवर अब जल्दी तैयार होंगे. काफी समय से यह नहीं बन रहा था हमारी Government बनते ही यह फ्लाईओवर बनाकर तैयार हुआ.

एसएके/डीकेपी