दिल्ली: एमसीडी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, वीरेंद्र सचदेवा बोले- नतीजे भाजपा के पक्ष में

New Delhi, 28 अक्टूबर . राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के 12 वार्डों में नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह उपचुनाव दिल्ली नगर निगम के 12 रिक्त वार्डों को भरने के लिए कराया जा रहा है. इनमें से कई सीटें महिला और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

जिन वार्डों में चुनाव होने हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचांव कलां, नारायणा, संगम विहार-ए , दक्षिण पुर्ण, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं.

आयोग ने सभी Political दलों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है.

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपचुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि परिणाम एकतरफा भाजपा के पक्ष में आएंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में दिल्लीवासियों ने देखा है कि ट्रिपल इंजन Government (केंद्र, एलजी और एमसीडी) के गठन के बाद राजधानी के विकास कार्यों में तेजी आई है.

सचदेवा ने कहा, “दिल्ली के विकास, स्वच्छता, त्योहारों की व्यवस्थाओं और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, उसने जनता का भरोसा मजबूत किया है.”

उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा और छठ पर्व के दौरान बेहतर प्रबंधन और दीपावली पर आर्टिफिशियल रेन का निर्णय जनता में सकारात्मक संदेश दे गया है.

भाजपा का दावा है कि इस उपचुनाव में जनता विकास और स्थिरता के लिए वोट करेगी.

बता दें कि पहले शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा Chief Minister रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन Chief Minister पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई. वहीं, द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली Lok Sabha क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

वीकेयू/वीसी