दिल्ली मेयर महेश खींची की गृह मंत्री को चिट्ठी, एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को हटाने की मांग  

नई दिल्ली, 11 अप्रैल . दिल्ली के मेयर महेश खींची ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने गृह मंत्री शाह से मांग की कि एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को पद से हटाया जाए.

महेश खींची ने गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि दिल्ली नगर निगम देश की सबसे बड़ी स्वायत्त और संवैधानिक संस्था है, जो दिल्ली की विशाल आबादी को आवश्यक नागरिक सुविधाएं प्रदान करने और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी निभाती है. उन्होंने कहा कि इन जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निगम के कार्यकारी अधिकारियों और विधायी संस्थाओं के प्रमुखों के बीच परस्पर समन्वय और सहयोग आवश्यक है. लेकिन, बड़े खेद के साथ आपको यह अवगत कराना पड़ रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कार्यपालक अधिकारी, आयुक्त दिल्ली नगर निगम का रवैया उदासीन रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने पहले दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो दिल्ली की जनता के हित में थे. दिल्ली की जनता को महंगाई एवं टैक्स से राहत देने के लिए निगम सदन में सम्पत्ति कर के लिए ‘आम माफी योजना’ का प्रस्ताव पास किया गया. निगम के 12000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव भी पास किया गया तथा उनके वेतन के लिए बजट में प्रावधान भी किया गया. दिल्ली नगर निगम द्वारा निगम सदन के परामर्श एवं सहमति के बिना दिल्ली की जनता पर यूजर चार्ज के रूप में अतिरिक्त बोझ डाला गया, जो उचित नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए भी मैंने महापौर होने के नाते दिल्ली की मुख्यमंत्री और आयुक्त को पत्र लिखा कि इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए. परन्तु, उपरोक्त किसी भी विषय पर आयुक्त महोदय द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई, जो कि उनके निगम एवं दिल्ली की जनता के प्रति उदासीन रवैए को दर्शाता है. अतः यह आशा की जाती है कि आप दिल्ली की जनता के हितों को सुरक्षित रखने में अपना अहम योगदान देंगे तथा दिल्ली नगर निगम में एक सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति को निगम के प्रमुख कार्यपालक अधिकारी (आयुक्त) के रूप में नियुक्त करेंगे.

पीएसके/